बिलासपुर। महासमुंद के रहने वाले दो युवकों ने सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर सिरगिट्टी के बन्नाकडीह निवासी आधा दर्जन लड़कियों से 15-15 हजार रुपए ठगी कर ली। मामले में पुलिस अधीक्षक से शिकायत की गई है। एसपी ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बन्नाकडीह सिरगिट्टी निवासी नीलम सोनी, कलामति, सुसमा गोड, सुशीला मैत्री, रितेश गोड़ आशा गोड़ स
↧