बिलासपुर। भोपाल में 3 से 6 मार्च तक मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौ''ोगिकी परिषद की ओर से विज्ञान मेला लगाया गया है। इसमें एसईसीएल की ओर से भी अपना स्टाल प्रदर्शित किया गया है। एसईसीएल के स्टाल में खुले व भूमिगत खदान में कार्यरत कामगारों की श्रम आधारित कार्यशैली व तकनीक आधारित सरलता का सुलभ संयोग प्रदर्शित किया गया है। यहां खुले व भूमिगत खदान
↧