बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
तोरवा क्षेत्र के हेमूनगर निवासी रेलकर्मी महिला के घर मंगलवार रात चोर घुस गए। खिड़की का ग्रिल उखाड़कर घुसे चोरों ने ऑलमारी के लॉकर से सोने-चांदी के जेवर व नगदी रकम समेत 1 लाख रुपए का माल पार कर दिया। रिपोर्ट पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तोरवा पुलिस के अनुसार हेमूनगर निवासी एलिना लाल पति छगन लाल (
↧