बिलासपुर। नईदुनिया न्यूज
शहर में बिजली का व्यवसाय करने वाले वि''ुत कंपनी स्ट्रीट लाइट जलाने के एवज में नगर निगम से मोटा बिजली बिल वसूली करता है। जबकि उनके बिजली के खंभे नगर निगम क्षेत्र में लगे हैं जिसका किसी तरह का किराया उनसे नहीं लिया जाता। इसे देखते हुए अब नगर निगम भी अब वि''ुत कंपनी से खंभा टैक्स लेने की तैयारी में है। इसे साल के अंत में बिजल
↧