बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
श्वेतांबर जैन समाज के आचार्य श्री मणिप्रभ सागर महाराज मंगलवार की सुबह शहर पहुंचे। यहां तारबाहर स्थित चोपड़ा भवन में प्रवचन देते हुए उन्होंने कहा कि हमारा जीवन तीन अक्षरों बीसीडी यानी बर्थ, च्वाइस और डेथ में सिमटा हुआ है। बर्थ और डेथ हमारे वश में नहीं। वहीं च्वाइस हमारी सोच व मानसिक स्थिति पर निर्भर करती है। इसलिए हमें आगे बढ़ने क
↧