बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
सिंधी समाज का चेट्रीचंड्र महोत्सव 29 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर शोभायात्रा के साथ निकलने वाली 7 झांकियां खास रहेंगी। इसमें सामाजिक, न्यायिक, सांस्कृतिक और धार्मिक समेत अन्य थीम पर सामाजिक एकता का संदेश दिया जाएगा।
कुलदेवता साईं झूलेलाल के पूजन का पर्व चेट्रीचंड्र मनाने और नववर्ष का स्वागत
↧