बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
विलायतकला-चंदियारोड रेलवे स्टेशन के बीच ट्रैक की गिट्टी साफ करने वाली बीसीएम मशीन ने ओएचई खंभ को क्षतिग्रस्त का दिया। घटना में ओएचई ब्रेक डाउन होने से डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन थम गया। इसके चलते इंदौर- बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस बीच रास्ते में खड़ी रही। यह ट्रेन करीब तीन घंटे देर से बिलासपुर पहुंची।
गुरुवार क
↧