बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
वन्य जीवों की एक्सचेंज योजना के तहत कानन पेंडारी प्रबंधन और ग्वालियर जू के बीच बाघिन की अदला-बदली पर सहमति बनी है। इसी के तहत ग्वालियर जू से बाघिन आई है। इसके अलावा बार्किंग डीयर जैसे जानवर भी मिले हैं।
कानन पेंडारी में एक ही परिवार के बाघ और बाघिन हैं। ऐसे में उनमें अंतःप्रजनन होने का खतरा है। इससे नए जन्मे शावका
↧