बिलासपुर। जलने पर दो को सिम्स में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार अकलतरा निवासी सरजू प्रसाद पिता बुचनराम(43) और बलौदा क्षेत्र के ग्राम मोहदा निवासी प्रदीप पुरी(25) को जलने पर उपचार के लिए सिम्स के बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है।
↧