बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
रेलवे परिक्षेत्र स्थित उर्दू स्कूल मैदान में सोमवार को सातदिवसीय मरीमाई पूजा उत्सव शुरू हो गया। इससे पहले आकर्षक झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। वहीं पूजा पंडाल पहुंचने के बाद विधि-विधान से मरीमाई की प्रतिमा की स्थापना की गई।
सोमवार को पारंपरिक वा''यंत्रों और आतिशबाजी के साथ श्री श्री श्री मरी माई पूज
↧