बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
आईएसआई नेटवर्क के मास्टर माइंड रज्जन तिवारी का अकलतरा निवासी ममेरा भाई अनजान ग्रामीणों को झांसे में लेकर खाता खुलवाता था फिर उनसे एटीएम कार्ड हासिल कर उसे रज्जन को सौंप देता था। पकड़े गए आरोपियों से उसकी मुलाकात भी उसके ममेरे भाई ने ही कराई थी। पुलिस ने सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की
↧