बिलासपुर(निप्र)। शहर में चल रहे लोक सुराज अभियान के दूसरे दिन भी आम लोग बहुत कम ही शिविर स्थल में पहुंचे। इसका नतीजा यह हुआ कि वार्ड के पार्षद ही अलग-अलग नाम से आवेदन बनाकर जमा करते हुए नजर आए। लोगों का जुड़ाव कम होने के पीछे मुख्य कारण कम प्रचार-प्रसार होना और तेज गर्मी को माना जा रहा है।
लोक सुराज के दूसरे दिन कस्तूरबा नगर कारगिल च
↧