बिलासपुर। मारपीट से घायल युवक को सिम्स में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार अटल आवास सकरी निवासी छोटू सारथी पिता गोपाल सारथी(22) की घर के पास ही किसी बात को लेकर पिटाई कर दी गई।जिससे वह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
↧