बिलासपुर(निप्र)। कालाबाजारी और जमाखोरी की मिल रही शिकायत के बीच सोमवार को जिला प्रशासन व खाद्य विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने पांच दल मिलों में छापामार कार्रवाई कर स्टॉक से 120 क्विंटल से ज्यादा दाल की जब्ती बनाई है। इससे मिलरों में हड़कंप मच गया है।
कलेक्टर अन्बलगन पी के निर्देश पर बिलासपुर एसडीएम क्यूए खान व तहसीलदार पीसी कोरी
↧