बिलासपुर(निप्र)। हिर्री थाने के सामने जब्ती के कोयलों को सरपंच पति उठाकर ले गया है। इसकी कीमत करीब 20 लाख रुपए है। मामला सामने आने पर एसपी अभिषेक पाठक ने हिर्री थानेदार से जानकारी मांगी है। वहीं थानेदार जब्त कोयले को खनिज विभाग का होना बता रहे हैं।
हिर्री व सरगांव थाना क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर कोयले का अवैध कारोबार चल रहा है।
↧