बिलासपुर(निप्र)। रियायती दर पर राहर दाल की बिक्री शुरू होते ही चिल्हर दुकानदारों ने भी कीमत घटा दी है। बुधवारको शहर के अलग-अलग 10 जगहों पर दाल की बिक्री शुरू कर दी गई है। इसका दबाव रिटेलरों पर पड़ने लगा है। काउंटर के बाहर बैनर पोस्टर लगाकर दाल की बिक्री प्रारंभ कर दी गई है।
कलेक्टर अन्बलगन पी के निर्देश पर बीते दिनों शहर के विभिन्न हिस्
↧