बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
नईदुनिया के तालाब स्वच्छता महाअभियान से प्रेरित होकर सौ युवकों की टोली ने शहर के पचरीघाट की सफाई की। वहीं इसका वीडियो बनाकर फुटेज केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की प्रतियोगिता में भेजी। इससे सहभागिता निभाने वाले युवाओं को मंत्रालय की ओर से सम्मान भी मिला।
बीते दिनों नईदुनिया की ओर से शहर के तालाब
↧