बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
नगर निगम के सर्वे से पता चला है कि 162 घरों में लोगों ने पेयजल के लिए की पाइप लाइन खुद ही नाली के अंदर से होते हुए कनेक्शन लिया है। इसके चलते उनके घर का पानी तो प्रदूषित हो ही रहा है, मुख्य पाइप लाइन में भी प्रदूषित पानी जा रहा है। निगम ने सभी को नोटिस जारी कर पाइप नाली से निकालने के लिए कहा है। इसके लिए उन्हें
↧