बिलासपुर। गर्म सब्जी से झुलसी बालिका को सिम्स में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार मस्तूरी थाना क्षेत्र के किसान परसदा की रहने वाली कुमारी रोशनी पिता जय नारायण(6) गर्म सब्जी में गिर गई, जिससे वह झुलस गई। परिवार वालों ने उसे उपचार के लिए भर्ती कराया है।
↧