बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
श्रीगुरुसिंघ सभा दयालबंद गुरुद्वारे में सिख समाज के पंचम गुरु अरजन देवजी महाराज का शहीदी पर्व 29 मई को मनाया जाएगा। इसी कड़ी में गुरु के शहीदी पर्व पर पिछले एक महीने से जारी सुखमनी साहिब के साथ ही गुरु नाम की गूंज शनिवार को भी जारी रही। इसकी समाप्ति 26 मई को होगी।
गुरुद्वारा में सुबह से ही संगत पाठ कर गुरु के प्र
↧