बिलासपुर। टेंगनमाडा-खोंगसरा स्टेशन के मध्य स्थित मानव सहित समपार संख्या बीके-29 (टुलुप फाटक) को 24 मई की सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रखा जाएगा। ऐसा सलकारोड-अनूपपुर के मध्य डबल लाइन ट्रैक बिछाने के लिए किया जा रहा है।
↧