बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
पेंड्रा के मरवाही रोड स्थित हाईस्कूल के सामने डीलक्स फोटो स्टूडियो में चोरों ने धावा बोल दिया और दुकान से कंप्यूटर, कैमरा समेत 50 हजार रुपए का माल पार कर दिया। रिपोर्ट पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पेंड्रा पुलिस के अनुसार दीपक सिंह छाबरिया पिता केशुमल छाबरिया (41) मरवाही रोड स्थित हाईस्कूल के पास रह
↧