बिलासपुर। गिरकर घायल होने पर दो को सिम्स में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलतरा निवासी सिद्धार्थ पिता महोदय सूर्यवंशी(13) और मरवाही थाना क्षेत्र के ग्राम चंगोरी की रहने वाली आरती पिता होरीलाल केंवट(21) को गिरकर घायल होने पर उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
↧