बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
इंदौर रेलवे स्टेशन से ओडिशा के ढेकानाल लिए बुक पार्सल गुम हो गया। 42 दिन से परेशान आर्मीमैन ने बिलासपुर रेल मंडल से मदद मांगी। डीसीएम मनोज शाह ने पार्सल के आरआर नंबर के आधार सर्च कराया। घंटों की मशक्कत के बाद पता चला कि पार्सल विशाखापत्तनम पहुंच गया है। उन्होंने वहां के कार्यालय से संपर्क किया। इसके बाद पा
↧