बिलासपुर। अलग-अलग स्थानों में गिरकर घायल होने पर चार को सिम्स में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिलदहा निवासी विरेंद्र पिता प्रहलाद(45), बिर्रा निवासी आनंद राम पिता स्व. दशरहा केंवट(75), कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम गनियारी निवासी सूरज पिता मितर कुमार(9)और लोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम चकला निवासी सुरेश कुमार पिता लखन ला
↧