बिलासपुर। अलग-अलग स्थानों में हुए सड़क हादसों में घायल दो को सिम्स में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार सरगांव निवासी ऋषभ श्रीवास पिता कमलेश श्रीवास जरहागांव पुल के पास तो बलौदा क्षेत्र के जूनाडीह निवासी विनोद कुमार पिता गौकरण(22) बलौदा में हुए सड़क हादसे में घायल हो गया। इन दोनों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
↧