बिलासपुर। लायंस क्लब बिलासपुर गोल्ड की मीटिंग हुई। इसमें नामिनेशन कमेटी की चेयरपर्सन कुसुम सोमानी एवं संध्या दीक्षित की उपस्थित में पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। इसमें अध्यक्ष शकुंतला जितपुरे, सचिव भामिनी शर्मा, कोषाध्यक्ष ट्विंकल आडवानी, उपाध्यक्ष फरहीन विश्ती एवं डॉ. आरती पांडे को बनाया गया।
↧