बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
रेलवे नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट के स्वीमिंग पुल में नहाने के बाद 25 बच्चों के बीमार होने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलने पर रेलवे में खलबली भी मची गई। आनन-फानन में पुल को बंद कर दिया गया। साथ ही पुल के पानी की जांच कराई गई। ऐतिहात के तौर पर पानी बदला गया।
इंस्टीट्यूट परिसर में स्वीमिंग पुल की सु
↧