बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
संभाग के कॉलेजों में इस वर्ष स्नातक स्तर पर सेमेस्टर सिस्टम लागू नहीं होगा। बिलासपुर विश्ववि''ालय प्रशासन और उच्च शिक्षा विभाग ने इस पर सहमति नहीं दी है। इसकी बड़ी वजह प्राध्यापकों की कमी है। साथ ही एक जुलाई से नियमित कक्षाएं लगाने का आदेश दिया है।
बिलासपुर विश्ववि''ालय से संबद्ध कुल 168 सरकारी और अनुदान प्राप्त और प्राइवेट
↧