बिलासपुर(निप्र)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे इस वर्ष माल लदान में श्रेष्ठ रहा। अगले वित्तीय वर्ष में इससे और बेहतर करने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है। मंगलवार को जीएम सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में जोनल कार्यालय के सभाभवन में कस्टमर मिट रखी गई। इसमें 35 प्रमुख उ''ोग व रेल साइडिंग के करीब 70 प्रतिनिधि शामिल हुए। रेल प्रशासन ने लोडिंग के दौरान आने समस्याओं
↧