बिलासपुर(निप्र)। आने वाले दिनों में यात्रियों को कुलियों से किसी तरह की शिकायत नहीं रहेगी। वे न केवल यात्रियों से बेहद विनम्रतापूर्वक पेश आएंगे, बल्कि लगेज उठाने के बदले रेलवे ने जितना शुल्क निर्धारित किया है उतना ही लेंगे। इसके लिए रेल प्रशासन लाइसेंसी कुलियों को विशेष प्रशिक्षण देगा। इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने सभी जोन के जीएम को निर्देश दिए हैं।
↧