बिलासपुर(निप्र)। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्ववि''ालय के फॉरेस्ट्री डिपार्टमेंट के पास झाड़ियों में मंगलवार दोपहर एक बार फिर आग लग गई। आग ने देखते ही देखते आसपास के पेड़ों को भी अपने चपेट में ले लिया। आनन-फानन में छात्रों ने गार्ड को बुलाया और पाइप व बाल्टी से पानी डालने लगे। तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।
केंद्रीय विश्ववि''ालय कैंपस में फ
↧