बिलासपुर(निप्र)। नगर निगम की ओर से शुरू की गई राहगीरी-डे में अब नए संगठन भी जुड़ रहे हैं। वहीं कई लोगों ने इसमें रंगोली, लघु नाटिका, फुटबाल जैसे नए इवेंट भी जोड़ने के सुझाव दिए हैं। निगम आयुक्त ने इन इवेंट को शामिल करने की बात मान ली है।
प्रदेश में पहली बार राहगीरी-डे का आयोजन शहर में किया गया है। पहले रविवार को ही इसके लिए अग्रसेन चौ
↧