बिलासपुर(निप्र)। पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्ववि''ालय में कार्यपरिषद की 19वीं बैठक 20 मई को है। इसमें नए कोर्स, किताब खरीदी और नई बिल्डिंग निर्माण समेत 16 एजेंडे पटल पर रखे जाएंगे। कुलपति की अनुमति से समन्वयक और दीक्षांत समारोह पर भी चर्चा होगी।
मुक्त विश्ववि''ालय में कार्यपरिषद की बैठक को लेकर लगभग तैयारी पूरी हो चुकी है। कुलपति डॉ. बंश
↧