बिलासपुर(निप्र)। रविवार को दूसरे राहगिरी-डे में कई नए खेल जुड़े। इस बार बाइक राइडिंग, भंवरा चलाना और लाइव म्यूजिक जैसे कार्यक्रम हुए। इससे लोगों का खूब मनोरंजन भी हुआ। कई सामाजिक संगठनों ने इस दौरान नीबू पानी, पेयजल और नाश्ता आदि भी वितरीत किया। इस राहगिरी-डे में पिछले बार से कहीं ज्यादा संगठन जुटे। इस दौरान महापौर भी डांस के इवेंट में
↧