बिलासपुर(निप्र)। अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर रविवार को कानन पेंडारी जू में निःशुल्क प्रवेश दिया गया। इसका फायदा उठने जू में 11504 पर्यटक पहुंचे। इस मौके पर खोंदरा में संगोष्ठी हुई। इसके अलावा आसपास के गांवों में जागरूकता रैली निकाली गई।
जैव विविधता दिवस पर सुबह 9 बजे कानन जू का गेट खुला। कुछ देर तक भीड़ सामान्य रही। 11 बजे के बाद एकाएक
↧