बिलासपुर (निप्र)। पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्ववि''ालय के डीएलएड परीक्षार्थियों ने सोमवार को कुलपति से मिलकर अपनी समस्याएं रखीं। ओएमआर सीट की कार्बन कॉपी देने और माइनस मार्किंग हटाने को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। इस पर कुलपति डॉ. बंश गोपाल सिंह ने दो टूट कहा कि कार्बन कॉपी देने में पांच लाख रुपए का अतिरिक्त खर्च आएगा। ऐसा करना इस वर्ष सं
↧