बिलासपुर (निप्र)। साक्षर भारत मिशन के प्रेरकों की हड़ताल पर चले जाने से 20 मार्च को होने वाली परीक्षा पर खतरा मंडरा रहा था। अब हड़ताल खत्म होने से इस पर बरकरार संस्पेस दूर हो गया है। रविवार की महापरीक्षा में 34 हजार असाक्षर साक्षर बन सकेंगे।
केंद्र सरकार के साक्षर भारत मिशन के तहत साक्षरता परीक्षा के प्रथम चरण को सफल बनाने के लिए विभागीय अमला जुटा हुआ था।
↧