बिलासपुर(निप्र)। हाईकोर्ट रजिस्ट्रार जनरल कार्यालय से प्रदेश के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश और सिविल जजों का तबादला आदेश जारी किया गया है।
आदेश में न्यायिक दंडाधिकारी क्लास टू महेश कुमार राज दंतेवाड़ा से कोरिया सिविल जज क्लास टू, श्रीमती छाया सिंह रायपुर से बलौदा बाजार, श्रीमती रश्मि नेताम नवम सिविल जज क्लास टू रायपुर से लोरमी, दसम सिविल जज क्लास
↧