बिलासपुर(निप्र)। चांटीडीह अमरैया चौक स्थित कबड्डी मैदान के पास से शराब दुकान नहीं हटाने से नाराज कबड्डी खिलाड़ियों ने संघ के बैनर तले सोमवार को राष्ट्रीय स्तर पर जीती 10 ट्रॉफी व 15 पदकों को सहायक आबकारी आयुक्त को सौंप दिए। खिलाड़ियों का कहना है कि 31 मई तक दुकान नहीं हटाई गई तो 1 जून को वे अपने सारे मेडल व ट्राफी सौंप देंगे।
↧