बिलासपुर(निप्र)। वार्ड क्रमांक 39 में आने वाले तोरवा क्षेत्र में लोगों को न पीने को स्वच्छ पानी मिल रहा है और न सांस लेने के लिए साफ हवा। नालियों के बीच पाइपलाइन होने व लीकेज के चलते आए दिन घरों में लगे टेपनल से पानी के साथ कीड़ा आता है। वहीं गंदगी के चलते दुर्गंध भी फैलते रहता है। इसके बाद भी इस गंभीर समस्या की ओर निगम व जनप्रतिनिधियों क
↧