बिलासपुर(निप्र)। नईदुनिया के जलाशय संरक्षण के चौथे और अंतिम चरण के महाअभियान से जुड़ने बड़ी संख्या में सामाजिक संस्थाएं सामने आ रही हैं। संस्थाएं 29 मई रविवार को तालापारा तालाब को संवारने जुटेंगी। महाअभियान को सफल बनाने के लिए सिंधु चेतना ने अपना समर्थन दिया है।
नईदुनिया की ओर से जल संरक्षण की दिशा में शहर के तालाबों को संवारने व
↧