बिलासपुर (निप्र)। नियम विरुद्ध नियुक्ति के मामले में सीबीआई की टीम ने बुधवार को प्रो. सीमा राय और प्रो.शैलेंद्र कुमार से लगभग दस घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान उनके मकान और ऑफिस से कई दस्तावेज जब्त किए गए। बताया जा रहा है किजांच से मिले सुरागों से आने वाले समय में एक दर्जन प्रोफेसर और अधिकारी भी दायरे में आ सकते हैं।
केंद्रीय विश्ववि''ालय के
↧