बिलासपुर(निप्र)। हिमगीर- बेलपहाड़ के बीच शुक्रवार की शाम मालगाड़ी का पेंटो ओएचई तार में फंसकर टूट गया। इसके चलते मुंबई-हावड़ा मेल, पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन ट्रेनें बीच रास्ते में फंस गईं। सूचना के बाद रेल कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। देर रात तक डाउन लाइन पर मरम्मत चलती रही।
घटना शाम 7.35 बजे की है। हिमगीर-बेलपहाड़ के बी
↧