बिलासपुर(निप्र)। नईदुनिया के जलाशय संरक्षण महाअभियान के चौथे चरण में 29 मई को तालापारा तालाब की सफाई होगी। इसमें सहभागिता निभाने के लिए शहर के विभिन्न संगठन व संस्थाएं आगे आ रही हैं। इसी कड़ी में युवा यादव समाज, छत्तीसगढ़ बंगाली समाज और सेंट्रल बंगाली एसोसिएशन ने अपना समर्थन दिया है।
महाभियान को समर्थन देते हुए सेंट्रल बंगाली एसोसिएशन के अ
↧