बिलासपुर(निप्र)। स्थापना के दस साल बाद पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्ववि''ालय के छात्रों को अब डिग्री नसीब होगी। कार्यपरिषद में निर्णय के बाद प्रबंधन ने फार्म का वितरण शुरू कर दिया है। डिग्री डाक के माध्यम से छात्रों के घर भेजी जाएगी।
मुक्त विश्ववि''ालय में स्नातक स्नातकोत्तर के विभिन्न विषयों के छात्रों को पासआउट होने के बाद भी अब तक डिग्री नहीं मिली
↧