बिलासपुर(निप्र)। जिला पंचायत ने शिक्षाकर्मियों के ट्रांसफर के बाद नई पदस्थापना सूची जारी कर दी है। इसमें शामिल अधिकांश शिक्षाकर्मी शहर से लगे सेंदरी, बहतराई और बैमा नगोई के स्कूलों में अपनी पदस्थापना की मांग कर रहे थे। कोई भी गांवों में जाकर पढ़ाने के लिए तैयार नहीं थे। हालांकि रिक्त पदों के आधार पर ही ज्वाइनिंग आदेश जारी किया गया है।
↧