बिलासपुर(निप्र)। बचत बैंकों के मार्फत खातेदार किसानों को जमा राशि वापस लौटाने के लिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ने कड़ी शर्त रख दी है। खातेधारकों को खाते में पूर्व में जमा की गई राशि का पर्याप्त सबूत देना होगा। इसके बाद ही राशि लौटाई जाएगी। गौर करने वाली बात यह है कि बैंक के अंतर्गत समितियों में बचत बैंक का संचालन किया जा रहा है। इन्हीं
↧