बिलासपुर(निप्र)। सिटी मॉल 36 से रोजाना बड़े पैमाने पर निकलने वाले पानी के कारण गंगानगर के कई घरों में पानी घुस जाता है। इसकी शिकायत नए आयुक्त से वार्ड भ्रमण के दौरान की गई। इसी तरह मरम्मत के छोटे-छोटे काम निगम के इंजीनियर नहीं कराते। इसकी भी जमकर शिकायत हुई है।
आयुक्त सौमिल रंजन चौबे ने ज्वाइनिंग के बाद वार्डों का भ्रमण शुरू कर दि
↧