बिलासपुर (निप्र)। भारतीय संस्कृति में नारीत्व का प्रतीक मानी जाने वाली वट सावित्री पूजा शनिवार और रविवार को होगी। दोनों दिन सुहागिनें हाथों में पीला धागा लेकर वट वृक्ष के चारों ओर परिक्रमा करेंगी और अखंड सौभाग्य का वर मांगेंगी। इस व्रत में सुहागिनें अपने पति के प्रति सत्य निष्ठा व स्नेह का भाव प्रकट करेंगी। इसके साथ ही कष्टों के निवारण के लिए शनि दे
↧